उत्तराखंडप्रशासन

पथरी क्षेत्र से चोरी हुआ ट्रक पुलिस ने किया बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

UK से HP नंबर प्लेट बदलकर कर रहे थे मालढुलाई

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। पथरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है 800 कैमरे की मदद से पथरी थाना क्षेत्रांतर्गत से चोरी हुआ ट्रक को बरामद किया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा चोरी हुए ट्रक को तत्काल बरामद करने के लिए एसपी देहात एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर व थानाध्यक्ष पथरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार द्वारा थाना हाजा से अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पथरी से लेकर हरियाणा, गुजरात तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें एक HP नंबर की गाड़ी संदिग्ध लगी। उपरोक्त गाड़ी के संबंध में पुलिस टीम द्वारा दिन-रात मेहनत करते हुए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। पुलिस टीम को HP नंबर की गाड़ी झबरेडा की ओर से भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सामान लेकर आने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा भगवानपुर पहुंचकर उपरोक्त ट्रक जिसका ओरिजिनल नंबर UK08 CB 5639 आईसर (गुडस केरियर) को चालक सहित हिरासत में लिया गया।

वाहन चालक ने अपना नाम जावेद पुत्र हसनू निवासी टोका थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा बताया एवं बताया कि ट्रक चोरी करके उनके नंबर प्लेट बदलकर एवं नकली पेपर तैयार कर चुपके से ऐसे चोरी के ट्रक को ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल किया जाता था और उनमें गुजरात हरियाणा राजस्थान का ट्रांसपोर्ट का माल लाने ले जाने का काम किया जाता था और इतनी सफ़ाई से इस काम को किया जाता था कि अभी तक हमको कोई पकड़ नहीं पाया और हमारा काम चलते रहता था।

कप्तान के नेतृत्व एवं हरिद्वार पुलिस की सराहना। उक्त ट्रक के सकुशल बरामद होने पर ट्रक स्वामी एवं स्थानीय जनता द्वारा SSP हरिद्वार एवं हरिद्वार पथरी पुलिस टीम के कार्यों की सराहना की गई। उपरोक्त ट्रक की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए है।

पुलिस टीम:-
1- थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार
2- उ.नि.विपिन कुमार
3- कां०मुकेश चौहान
4- कां०दीपक चौधरी
5- कां०जयपाल चौहान
6- कां०अजित तोमर

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button