
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी के नेतृत्व में ईद मिलादुन उन नबी के जुलूस का किया स्वागत। ज्वालापुर मोहल्ला हज्जाबान में ईद मिलादुन उन नबी के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग व शहनवाज सलमानी ने हाफिज वहीद साहब का फूल माला पहन कर स्वागत किया।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी ने ईद मिलादुन उन नबी की बधाई देते हुए बताया है कि इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रावल अव्वल महीने की 12 तारीख को ईद मिलादुन उन नबी मनाई जाती है। डॉ विशाल गर्ग व मनोज गौतम ने बधाई देते हुए कहा है कि यह दिन एकता और प्रेम का संदेश देता है गुलाम साबिर व नसीम सलमानी ने कहां है कि आज के दिन मस्जिद और घर सजाए जाते हैं और मीठे पकवान बनते जाते हैं।

इस अवसर पर गफ्फार सलमानी नेकी मंसूरी उमर सलमानी रियासत साबरी सरफराज सलमानी हाजी जलालुद्दीन मनोज गौतम डॉ विशाल गर्ग शहनवाज सलमानी गुलाम साबिर नसीम सलमानी आसिफ अब्बासी मुख्तियार सलमानी चांद मंसूरी इरशाद मंसूरी, मंसूर सलमानी आदि लोग उपस्थित रहे।

[banner id="7349"]



