
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
देहरादून। प्रदेश भर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, तो वहीं राजधानी देहरादून में भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। राजधानी देहरादून स्थित विधानसभा भवन में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा भवन देहरादून में तिरंगा फहराया। विधानसभा कार्मिकों के बच्चों को गिफ्ट भी बांटे।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने देश और प्रदेशवासियों को 76 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष उत्तराखंड के लिए बहुमूल्य वर्ष साबित होने वाला है।
क्योंकि इस वर्ष उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल का आयोजन होने जा रहा है। साथ ही यूसीसी भी लागू होने जा रहा है जो उत्तराखंड राज्य के लिए ऐतिहासिक है।
[banner id="7349"]