
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी आकाश पुत्र श्यामबीर निवासी ग्राम भगवानपुर हरिद्वार द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध फाइनेंस के पैसे व मोबाइल आदि लूट कर ले जाने के संबंध में कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के जल्द अनावरण करने हेतु दिए दिशा निर्देशों पर काम करते हुए लक्सर पुलिस को घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हाथ लगी। गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर हुए मैन्युअल व डिजिटल पुलिसिंग कर अलग अलग माध्यमों से छानबीन की गई।
टीमों की दिन रात की मेहनत के परिणाम स्वरूप लक्सर पुलिस द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों विनित, आशीष, सागर व विशाल को घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल, लूटी गई धनराशि व अन्य सामान के साथ लक्सर क्षेत्र से दबोचा गया। सभी आरोपी महंगे शौक को पूरा करने की चाहत में अपराधी बने जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता आरोपी:-
1- विनित पुत्र जयवीर निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल जिला मु0नगर उ0प्र0
2- आशिष पुत्र जयकुमार निवासी भोगपुर लक्सर हरिद्वार
3- सागर पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम भोगपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
4- विशाल पुत्र रणवीर निवासी ग्राम भोगपुर, लक्सर हरिद्वार।
बरामदगी:-
1- विनित से बरामद 24000/-, वादी आकाश पुत्र श्यामवीर आधार कार्ड
2- आशीष से बरामद 20000/- तथा वादी का फ्यजून माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी का पहचान पत्र , 3- सागर से बरामदा 8000/-
4-विशाल से बरामद 12000/- कुल 64000/- व एक अदद पीट्ठू बैग जिस पर Reebok
5- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस रंग काला बिना नंबर, व बजाज पल्सर बाइक
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 नरेन्द्र सिह
2- उ0नि0 लोकपाल परमार
3- हे0का0 विनोद कुमार
4- कांनि0 बिरेन्द्र
5- कांनि0अमित तोमर
6- कांनि0 संजय पंवार
7- कांनि0 अरुण सिह
8- कांनि0 देवेन्द्र
[banner id="7349"]