उत्तराखंड

तहसील प्रशासन रुड़की द्वारा चलाए गए वसूली अभियान में अब तक लगभग 67 लाख वसूली का किया गया है निस्तारण

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। जनपद के ऐसे बकायेदार जिनके विरुद्ध बैंक द्वारा वसूली हेतु आर.सी जारी की गई है। ऐसे बकायदारों से जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को अपने अपने क्षेत्रों में बकायदारों के विरुद्ध वसूली के निर्देश दिए गए है। नायब तहसीलदार रुड़की यूसुफ अली ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक सेठ के निर्देशन में उनके नेतृत्व में क्षेत्रीय संग्रह अमीन, सुन्दरमणि, अरुण कुमार, परवेज धीमान, वीरेंद्र अनुसेवक की संयुक्त टीम बनाई गई। जिसमें उनके द्वारा तहसील रूड़की के अंतर्गत बड़े बकायदारों के विरुद्ध वसूली अभियान चलाया गया। उन्होंने अवगत कराया है कि कल चलाए गए वसूली अभियान में 50,19,030 रुपए कि वसूली का निस्तारण किया गया जिसमें कि वैल्नव रेमिडेस व्यापार कर का 42,50,000 वसूली का निस्तारण किया गया।

तथा विलिन वयोमेड लि0 माधोपुर MSME न्यायालय देय 3,50,000, मुजमिल अली माधोपुर बैंक देय 55,000, कल्लू पुत्र जीराम, माधोपुर न्यायालय देय 20,030, आबिद अली पुत्र ग्राम नाला कुमडा, बैंक देय 1,10,000, राकेश कुमार ग्राम नन्हेडा, विद्युत देय 2,09,000 तथा मुस्तफा ग्राम बौरासी न्यायलय देय 25,000 वसूली का निस्तारण किया गया। उन्होंने अवगत कराया है कि आज की गई वसूली कार्यवाही में 16,97,207 रुपए की वसूली का निस्तारण किया गया, जिसमें शाशी मेडिसिन कंपनी व्यापार कर का 4,47,500 का निस्तारण किया गया तथा छाया डिपो स्टोर व्यापार कर का 13,415, चरक मेडिकोज रुड़की व्यापार कर 31,248, लक्की एजेंसी रुड़की व्यापार कर 24,250, साजिद अली बैंक देय 1,10,000, पारेश इंटरप्राइजेज व्यापार कर 1,00,000, विशाल ऑटो रुड़की व्यापार कर 2,77,640, विपिन कुमार खंजरपुर स्टाम्प देय 5,19,022 तथा एस.के शाह कंस्ट्रक्शन सोनालीपुर व्यापार कर का 1,74,132 का वसूली का निस्तारण किया गया। उन्होंने अवगत कराया है कि तहसील प्रशासन रुड़की द्वारा दो दिन चलाए गए वसूली अभियान में कुल 66,98,237 रुपए कि वसूली का निस्तारण किया गया। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि बकायदारों के विरुद्ध वसूली का अभियान निरंतर जारी है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button