उत्तराखंडप्रशासन

ऋषिकेश: पुलिस मुठभेड़ के बाद महिला की हत्या करने वाला हत्यारा गिरफ्तार, ऋषिकेश का हिस्ट्रीसीटर है हत्यारा

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत लेबर कॉलोनी के जंगल के पास अर्धनग्न मिले आशा देवी के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आशा देवी के सिर पर पत्थर से वार कर और गला दबाकर मौत के घाट उतारा गया था।

पुलिस और एसओजी की टीम ने पहचान करने के बाद हत्यारे को देहरादून रोड स्थित सात मोड़ के निकट से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में हत्यारे ने पुलिस पर एक राउंड फायर किया है, जबकि पुलिस ने दो राउंड फायर कर हत्यारे के पैर में एक गोली लगी है।

ऋषिकेश कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है,जिसके खिलाफ 28 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,मामले का खुलासा एसपी देहात जया बलूनी ने किया। एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि बदमाश और हत्यारे की पहचान संजय गुसाईं कुम्हारवाड़ा ऋषिकेश के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया की बदमाश अभी अस्पताल में भर्ती है, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के कब्जे से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखे और एक बाइक बरामद हुई हैं। एसएसपी अजय सिंह ने इस शातिर अपराधी पर 10000 का इनाम भी घोषित किया गया था।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button