कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निर्देशानुसार अगामी लोकसभा चुनाव-2024 एवं होलिका पर्व के दृष्टिगत स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी के नेतृत्व मे रात्रि को रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर आरपीएफ, जीआरपी की संयुक्त टीम गठित करते हुए सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग अभियान में रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर सभी प्लेटफार्म प्रतीक्षालय (महिला एवं पुरुष) पार्सल, टिकट घर, पार्किंग, clock room, डॉरमेट्री एवं रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़ी रिज़र्व ट्रेनों, संदिग्ध लोगों एवं रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े संदिग्ध वाहनों, लावारिस वाहनों, पार्सल रूम, विशेषकर रात्रि मे संचालित ट्रेनों, आवागमन के छिपे मार्गो, रेलगाड़ियों के डिब्बों टॉयलेट्स, गुड्स एवं पार्सल यान को चैक किया गया।
चैकिंग के समय ड्यूटीरत कर्मचारी गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। स्थानीय रेलवे प्रशासन से अपेक्षित सहयोग के लिए समन्वय स्थापित किया गया। रेलवे एरिया में अनावश्यक घूमते संदिग्ध लोगों को हिदायत देते हुए परिसर से बाहर किया गया एवं परिसर अव्यवस्थित खड़े लावारिस वाहनों के खिलाफ निवारक कार्यवाही की गई।
साथ ही रेलवे स्टेशन हरिद्वार के प्रवेश द्वारों पर एचएचएफडी एवं सुरक्षा उपकरणों से आगंतुकों की आकस्मिक चैकिंग की गई एवं उच्चाधिकारी गणों द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुरूप अगामी लोकसभा चुनाव-2024 एवं होलिका पर्व के दृष्टिगत अधीनस्थ सभी ड्यूटीरत अधिकारी कर्मचारी गणों को ब्रीफ किया गया एवं आवश्यकतानुसार दिशा-निर्देश दिए गए।
[banner id="7349"]