उत्तराखंड

मांझे की चपेट में आकर डिावाइडर से टकराने से रेलवे में कार्यरत एक जेई की हुई मौत

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

हरिद्वार। चाईनीज मांझे ने आज एक और जान ले ली। मांझे की चपेट में आकर डिावाइडर से टकराने से रेलवे में कार्यरत एक जेई की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुलेख चंद निवासी बेगमपुर बहादराबाद के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर कनखल थाना क्षेत्र के गुरुकुल कांगड़ी के समीप सुलेख चंद अपनी पत्नी अरूणा देवी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।

इस दौरान अचानक मांझा उनकी गर्दन पर जा लगा। जिससे उनकी बाईक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिस कारण उनकी पत्नी भी घायल हो गई। घटना के तत्काल बाद सुलेख चंद को नगर निगम के वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकिघ्त्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि सुलेख चंद पंजाब रेलवे में जेई के पद पर तैनात थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button