उत्तराखंड

हल्द्वानी: गजराज सिंह बिष्ट ने ली नगर निगम के मेयर के रूप में शपथ, तत्पश्चात 60 पार्षद को दिलवाई शपथ

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी के निर्वाचित महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने आज़ हल्द्वानी रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में शपथ ली। उनके साथ नगर निगम के 60 वार्डों के पार्षदों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

महापौर को कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने शपथ दिलाई, जिसके बाद उन्होंने सभी नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री और प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत और विधायक नैनीताल सरिता आर्य समेत कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के बाद रेखा आर्य ने मेयर और सभी पार्षदों को बधाई और शुभकामनायें दी, उन्होंने कहा की ट्रिपल इंजन के जरिये शहर की सरकार के विकास कार्यों को गति मिलेगी, रेखा आर्य ने उम्मीद जताई की पार्षद भी अपने अपने वार्डों में विकास कार्यों को आगे बढ़ायेंगे, नव निर्वाचित मेयर ने कहा की वें हल्द्वानी के विकास को आगे बढ़ाने के लिये संकलपित हैँ।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button