
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा एवं वर्तमान परिस्थिति के मध्यनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार द्वारा जनपद के प्रवेश द्वारा नगुण बैरियर, थाना धरासू, चिन्यालीसौड़ हवाईपट्टी, धरासू बैंड, ब्रह्मखाल, सिलक्यारा आदि स्थलों का सुरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उनके द्वारा चेक पोस्ट/बैरियर पर नियुक्त जवानों को सतर्कता के ड्यूटी करने की हिदायत दी गई, यात्रियों के साथ मृदु व्यवहार के साथ अनावश्यक न रोकने की हिदायत दी गई, चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर गश्त बढ़ाने एवं लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए।

सिलक्यारा टनल परियोजना के उप प्रबंधक के साथ मीटिंग आयोजित कर निर्माण कार्य से संबंधित सुरक्षा मानकों की जानकारी ली गई, टनल कार्य में किसी भी प्रकार के विस्फोटक सामग्री का प्रयोग करने से पूर्व सभी मानकों को पूर्ण करने तथा उसकी सूचना संबंधित थाने को देने हेतु बताया गया।

प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार को थाना क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाते हुए संदिग्ध व्यक्ति/गतिविधियों पर नजर रखने, बाहरी प्रांतों से आए मजदूर, फड-फेरी संचालक आदि के अभियान चलाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए गए।

[banner id="7349"]




Save my name,email, and website inthis browser for next time I comment