उत्तराखंडप्रशासन

85 लाख कीमत की स्मैक के साथ चार शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार, एसपी चंपावत की ड्रग माफियाओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

एसपी चंपावत अजय गणपति ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जिले मे चलाए जा रहे ड्रग फ्री देवभूमि अभियान/ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत थाना बनबसा, एस0ओ0जी0/ ए0एन0टी0एफ0 द्वारा बनबसा क्षेत्र सें 840 ग्राम स्मैक व 02 मो0 सा0 सहित 04 स्मैक तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। चंपावत पुलिस ने वर्ष 2024 की जनपद की सबसे बड़ी मात्रा मे स्मैक रिकवरी की है। बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 85 लाख रूपयें आंकी गयी।

एसपी चंपावत के निर्देश पर जनपद चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्र मे थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण तथा एस.ओ.जी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में स्ट्रांग फार्म के पास 6 नेशनल हाईवे पर मो०सा० संख्या UP 27 R 7034 हीरो होन्डा व एक अन्य मो०सा० होन्डा बिना नम्बर प्लेट में 04 अभियुक्तों को 840 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

शुक्रवार को एसपी चंपावत अजय गणपति ने प्रेस वार्ता में बताया अभियुक्तगणों ने पुछताछ मे बताया कि वह स्मैक शाहजहांपुर में तैयार कर पीलीभीत, चंपावत, लोहाघाट तथा अन्य पर्वतीय जगह में तथा टनकपुर और बनबसा के रास्ते नेपाल में स्मैक को ऊंचे दामों में बेचते है।

वहीं एसपी चंपावत ने जानकारी देते हुए बताया स्मैक तस्कर मुकेश गोस्वामी पुत्र ब्रजेश कुमार पीलीभीत, उ०प्र० के कब्जे से 201 ग्राम अवैध स्मैक शिव ओम पुत्र श रामसेवक, शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 245 ग्राम अवैध स्मैक रंजीत पुत्र रामदीन शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 209 ग्राम अवैध स्मैक अनिल कुमार पुत्र तेज राम, उम्र 36 वर्ष, शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 185 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है एसपी ने बताया यह वर्ष 2024 की चंपावत पुलिस की सबसे बड़ी स्मैक की रिकवरी है।

पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह थाना बनबसा, मनीष खत्री प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 सोनू सिंह प्रभारी ए0एन0टी0एफ0, उ0नि0 जितेन्द्र सिंह बनबसा, हे0का0 मतलूब खान SOG/ANTF, हे0का0 गणेश सिंह SOG/ANTF, का0 नवल किशोर SOG/ANTF, का0 सूरज कुमार ANTF, का0 गिरिश भट्ट, हे0का0 जगवीर सिंह, का0 जगदीश कन्याल आदि शामिल रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button