
कलयुग दर्शन (24×7)
मो नदीम (संपादक)
रुड़की। डीएम मयूर दीक्षित ने रुड़की तहसील का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान तहसील के विभिन्न कार्यालयों और रिकॉर्ड रूम की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित ने तहसील के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तहसील में आने वाले नागरिकों की शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया जाए, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान न हो। उन्होंने कहा कि रुड़की तहसील सेंसेटिव है, इसलिए पत्रावलियों के रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम मयूर दीक्षित ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि तहसील परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। वहीं चकबंदी विभाग से जुड़ी समस्याओं पर डीएम हरिद्वार ने सख्त लहजे में कहा कि यदि विभाग का कोई भी कर्मचारी गड़बड़ी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="7349"]



