
कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बहादराबाद में संचालित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए केंद्र प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए। डीपीओ ने बताया कि निरीक्षण के समय सभी कार्मिक अपनी ड्यूटी पर मौजूद पाए गए।

इस दौरान कर्मचारियों ने सेंटर के संचालन से जुड़ी कुछ समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही डीपीओ ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बाल विवाह, घरेलू हिंसा जैसे प्रकरण सामने आने पर वे केवल कार्यालय स्तर पर ही सीमित न रहें, बल्कि क्षेत्र में जाकर भी समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।
[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]



