उत्तराखंड

400 पाकिस्तानी हिंदुओं की अस्थियां गंगा में हुई प्रवाहित, कराची के हनुमान मंदिर से लाई गई पाकिस्तानी हिंदुओं की अस्थियां

कलयुग दर्शन (24×7)

विजय कुमार, विक्की (संवाददाता)

हरिद्वार। पाकिस्तानी हिंदुओं की अस्थ्यिां शनिवार को हरिद्वार के कनखल सती घाट पर गंगा में प्रवाहित की गई। ये अस्थियां पाकिस्तान के कराची शहर स्थित शमसान घाट और हनुमान मंदिर से लाई गई थी। यहां ये अस्थियां पिछले कई सालों से एकत्र थी। जिसके बाद श्मशान घाट और पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत ने 400 अस्थि कलश को अटारी बॉर्डर से हिंदुस्तान पहुंचाया। दिल्ली की देवोत्थान सेवा समिति और हरिद्वार की पुण्य सेवा संस्थान के माध्यम से हरिद्वार के सती घाट पर अस्थियों का विसर्जन हुआ। इस दौरान सभी ने मृतकों की मोक्ष की कामना की। पाकिस्तानी हिंदुओं का ये दल साल 2011 और 2016 में भी सैकड़ो अस्थियों को सती घाट पर विसर्जित कर चुका है।

पाकिस्तान के कराची स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी राम नाथ मिश्रा ने बताया कि पिछले कई सालों से अस्थियां एकत्र की जा रही थी। करीब 400 लोगों के अस्थि कलश लेकर यहां लाया गया, क्योंकि सनातन धर्म में गंगा में अस्थियां विसर्जित करने को पुण्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि आज सभी दिव्यात्माओं को गंगा में अस्थि विसर्जन के साथ ही इस लोक से मुक्ति मिल गई है। आपको बता दें पिछले 9 वर्षों से पाकिस्तान के कराची शहर के श्मसान घाटों में रखे 400 अस्थि कलशों को आखिरकार मोक्ष मिल ही गया।

शनिवार, 22 फरवरी 2025 को देवोत्थान सेवा समिति एवं पुण्यदाई अभियान सेवा समिति न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 24 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में पाकिस्तान स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के गद्दीनशीं महंतश्री रामनाथ महाराज के सानिध्य में पाकिस्तान के कराची शहर के श्मशान घाट में नौ वर्षों से मोक्ष का इंतजार कर रहे 400 अस्थि कलशों को कनखल के सतीघाट पर पूर्ण विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 100 किलो दूध की धारा के साथ गंगा में प्रवाहित किया गया। इसके पूर्व निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला से सुबह 9.30 बजे 24 अस्थि कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। जो सूखी नदी, खडखडी, भीमगौडा हर की पौड़ी, अपर रोड, शिवमूर्ति चौक, बंगाली चौक होते हुए दोपहर 1 बजे कनखल के सतीघाट पहुंची।

इस मौके पर देवोत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा, बलेश जैन, मनोज मेहंदी रत्ता, डीके भार्गव, प्रेम गुलाटी, प्रदीप महाजन, संजय जैन, कैलाश गोयल, बी.के मेहता, डाक्टर विशाल गर्ग, अशोक गुप्ता, चन्द्रधर काला, अवनीश गोयल, आनंद प्रकाश टुटेजा, जानकी प्रसाद, रणवीर सिंह चौधरी, यशपाल विजन, रविदत्त शर्मा, डाक्टर संदीप मलिक, आशीष गौड़, सुभाष शास्त्री, अरुण कुमार गुप्ता, महेश काला, जितेन्द्र शास्त्री, सुनील मोदी, ओ.डी शर्मा, नितिन शर्मा माना पूर्व सभासद, भूपेंद्र कुमार सभासद, चन्द्रकांत अग्रवाल, आशीष मेहता, श्रीराम विजय, प्रेमचंद पोखरियाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button