उत्तराखंडदुर्घटना

हरिद्वार: मोती बाजार ठंडा कुआं के निकट दुकान में लगी आग, मुस्तैद दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया आग पर काबू

टीम ने 05 व्यक्तियों को सकुशल सुरक्षित बचाया

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोती बाजार ठंडा कुआं में दुकान में आग लगने की घटना पर शरदीय कावड़ मेला में फायर रेसक्यू टीम ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आग पर पूर्ण तरीके से काबू पाया।

रात्रि करीब 22:30 बजे घटी इस दुघर्टना में आग तेजी से ऊपरी मंजिल पर स्थित घर में फैल रही थी जिसमें 05 लोग मौजूद थे एवं दुकान के ठीक निकट सिखोला भवन धर्मशाला की ओर भी तेज़ी से फैल रही थी धर्मशाला में रात्रि प्रवास कर रहे कावड़ श्रद्धालु करीब 40 से 50 मौजूद थे।

फायर कर्मियों द्वारा 3 घंटे की कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास से धुँए के भयंकर धूंए व आग की तेज लपटों का साहसिक रूप से सामना करते हुए दुकान की आग को पूर्णतः बुझाया तथा सभी लोगों को सुरक्षित रेसक्यू किया। टीम में फायर यूनिट मायापुर, फायर यूनिट रुड़की व फायर यूनिट सिडकुल के कर्मी शामिल थे।

रास्ता संकरी गली होने के कारण फायर टेंडर को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा लेकिन तमाम मुसे पार पाकर टीम ने बहुत बड़ी दुर्घटना होने से टाली। फायर यूनिट कर्मियों के अदम्य साहस तत्काल कार्रवाई एवं रिस्पांस टाइम की मोके पर मौजूद जनसमूह व्यापारियों ने खुले मन से प्रशंसा की।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button