
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा शारदीय कांवड यात्रा में जल लेने आ रहे कांवड़ियों हेतु रसियाबड़ में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सी ओ ट्रैफिक रुड़की राकेश रावत व SO श्यामपुर द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मिलकर कांवड़ियों को भोजन,फलाहार व पानी वितरण किया गया।
हरिद्वार पुलिस का सेवा भाव देख कांवड़ियों द्वारा हरिद्वार पुलिस एवं थाना श्यामपुर पुलिस का धन्यवाद किया गया। महाशिवरात्रि पर्व भारत वर्ष के समस्त राज्यों से हरिद्वार आते हैं और हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा में स्नान कर गंगाजल को गंगाजली में भरकर पैदल चलकर भगवान शंकर की जय जयकार करते हुए अपने-अपने गृह क्षेत्र को जाते हैं।
महाशिवरात्रि के दिन शिवा भक्त अपने गृह क्षेत्र पहुंचकर मां गंगा से लाया गया गंगाजल भगवान शिव की पिंडी पर चढ़कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
अन्य शिव भक्तों की सेवा के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा शिव भक्त कांवड़ियों के लिए भोजन, फलाहार एवं पानी की व्यवस्था की गई। भगवान शिव में आस्था देखकर कांवड़ियों एवं क्षेत्र वासियों द्वारा हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की गई।
[banner id="7349"]