
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। दुकान से लाखों रुपये के कंबल और चादरों की चोरी करने के आरोपित नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी का सामान जिस भाई की दुकान पर बेचा जाता था, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे रोड हरिद्वार निवासी शम्भू नाथ शर्मा ने बीते रोज पुलिस को तहरीर देकर अपनी दुकान व गोदाम से कम्बल, स्वैटर, जैकेट, बैडशीट आदि गायब कर अमानत मे खयानत करने के सम्बन्ध में दुकान के कर्मचारी राजेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोपित की तलाश और माल बरामदगी के संबंध में पुलिस ने टीम का गठन किया और 24 घंटे के भीतर आरोपित व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपित राजेन्द्र सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी गली न. 06 निकट विमल कोठी कांगडी थाना श्यामपुर हरिद्वार ने बताया की वह विगत 22 वर्षो से उक्त दुकान में काम कर रहा है।
लालच में आकर उसी दुकान में काम कर रहे दीपक के साथ मिलकर दुकान व गोदाम से शॉल, कम्बल, जैकेट आदि सामान का गबन किया। आरोपित से चोरी का माल राजेन्द्र का सगा छोटा भाई कुलदीप उम्र 33 वर्ष निवासी गाजीवाली बालाजी घाम थाना श्यामपुर हरिद्वार खरीद लेता था तथा गाजीवाली श्यामपुर हरिद्वार स्थित अपनी दुकान से बेचता था। पुलिस फरार चल रहे आरोपित दीपक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
पकड़े गए आरोपित:-
1-राजेन्द्र सिंह पुत्र बैशाख सिंह निवासी गली न0 06 निकट विमल कोठी कांगडी थाना श्यामपुर हरिद्वार उम्र 42 वर्ष
2-कुलदीप पुत्र बैशाख निवासी गाजीवाली बालाजी घाम थाना श्यामपुर हरिद्वार उम्र 33 वर्ष
बरामद माल:-
1- 14 बोरे सफेद रंग के जिनके अन्दर लेडिज, जेण्टस व बच्चों के कपड़े, लेडिजशॉल, चादर, कम्बल, जेकेट्स आदि कुल 774 नग
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी
2- हे0का0 संजीव राणा
3- का0 आनन्द तोमर
[banner id="7349"]