उत्तराखंडप्रशासन

बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत शांतरशाह बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म व हत्या प्रकरण में मर्तका की मां से 3 लाख 20 हजार रुपए की ठगी

आरोपी बताया जा रहा है भीम आर्मी का नेता, तलाश में जुटी पुलिस

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। थाना बहादराबाद के शांतरशाह क्षेत्र में एक युवती का शव मिला था जिसकी पहचान शांतरशाह निवासी 13 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई थी। मृतका की मां की शिकायत पर थाना बहादराबाद पर मु0अ0स0 293/24 अंतर्गत धारा 302/ 376a/ 376d/ 363/ 366/ 506/ 120b I.P.C. व 5G/6 पोक्सो ऐक्ट बनाम अमित सैनी आदि पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में नाबालिग के प्रेमी सहित 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

प्रकरण में पुलिस व प्रशासन के प्रयासों से सरकार द्वारा मृतका की मां को करीब 08 लाख रुपये का अनुदान सहायता / मुआवजा दिया गया था। इस बात की भनक लगते ही कई लालची तत्वों की नजर वादिया प्राप्त रकम पर थी।

उत्पीड़न का शिकार बनी मृतका की माता ने थाना बहादराबाद में शिकायती प्रार्थनापत्र देकर बताया कि मुआवजे में उक्त धनराशी मिलने के बाद नीरज पुत्र स्वर्गीय दयावान निवासी बहादरपुर सैनी हरिद्वार ने उसे यह भरोसा/ झांसा दिलाकर कि वह इस प्रकरण से जुड़े हर अपराधी को कड़ी सजा दिलाकर पीड़िता को न्याय दिलाएगा, जिस पर उसने 320000/- की रकम ठग ली।

पीड़िता ने जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी धमकी देने लगा। प्राप्त शिकायत पर थाना बहादराबाद में कथित आरोपी नेता के खिलाफ प्रभावी धाराओं में अभियोग दर्ज कर विवेचना करने के साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button