उत्तराखंड

विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर फिर हुई फायरिंग से मचा हड़कंप

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की गंगनहर स्थित सिंचाई विभाग की संपत्ति में बने कैंप कार्यालय में कई राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नकाबपोश फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए कैद हुए हैं।

एक बार फिर से विधायक के कैंप कार्यालय पर फायरिंग पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए है। विदित हो कि पिछले माह 26 जनवरी को 26 जनवरी को पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर विधायक के कार्यालय पर धावा बोल दिया था।

पूर्व विधायक, उनके समर्थकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी, जिसके बाद देहरादून पहुंचे विधायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इधर विधायक के हाथ में असलहा लेकर पूर्व विधायक के कार्यालय की तरफ दौड़ने का वीडियो भी वॉयरल हुआ था।

इस संबंध में क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई थी। विधायक उमेश कुमार केा जमानत मिल गई थी, जबकि पूर्व विधायक को जेल जाना पड़ा था। आज तक चैम्पियन न्यायिक हिरासत में है। फिलहाल वे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।

मामला अभी शांत ही हुआ था कि 26 फरवरी को विधायक के कैंप कार्यालय पर फिर से फायरिंग की गई। पिछली घटना के बाद कैंप कार्यालय पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, लेकिन वे 24 तारीख से डयूटी पर नहीं है।

विधायक के प्रतिनिधि जुबेर काजमी ने इस संबंध में अज्ञात शूटरों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराया है। इधर, फिर से फायरिंग होने पर पुलिस महकमे के होश उड़े हुए है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button