कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
उत्तराखंड। नानकमत्ता गुरुद्वारे के प्रमुख बाबा तरसेम की आज सुबह लगभग 6:30 बजे दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार बाबा उस वक्त आंगन में बैठे हुए थे, मौके पर अचानक पहुंचे बाइक सवारों ने बाबा तरसेम पर तीन गोलियां चलाई। एक गोली बाबा के पेट में लगी। गोली की आवाज सुनकर गुरुद्वारे के सेवक तुरंत मौके पर पहुंचे और बाबा को खटीमा स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत बाबा को मृत घोषित कर दिया।
बाबा की मृत्यु की खबर सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बाबा तरसेम की मृत्यु के कारणो का अभी तक पता नहीं लग पाया है। बाबा तरसेम की बात करें तो सत्ता पक्ष हो या विपक्ष बाबा की राजनीतिक दलों में मजबूत पैठ रही है। घटना के उपरांत गुरुद्वारा एवं अस्पताल के बाहर पूरे जिले की भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना के कर्म का भी पता नहीं चल पाया है।
[banner id="7349"]