उत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) के आवाहन‌ पर‌ हजारो शिक्षको/शिक्षिकाओं ने माननीय प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया

कलयुग दर्शन (24×7)

हैदर अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) के आवाहन‌ पर‌ प्रदेश सयुंक्त महामंत्री चौधरी रविन्द्र पंवार जी के नेतृत्व मे सहारनपुर के हजारो शिक्षको/शिक्षिकाओं ने माननीय प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया। जिसमें 01-09-2025 को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या 1385/2025 में दिए गए निर्णय, जिसके अनुसार सभी सेवारत शिक्षकों के लिए उनकी नियुक्ति की तिथि चाहे जो भी रही हो शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) को अनिवार्य कर दिया गया है,
इस निर्णय ने देश के लाखों शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और आजीविका को संकट में डाल दिया है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना दिनांक 23 अगस्त 2010 के अंतर्गत स्पष्ट रूप से दोस्त श्रेणियां मान्य की गई थी,
– वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षक जिन्हें (TET) से छूट दी गई थी।
– वर्ष 2011 के बाद नियुक्त शिक्षक जिनके लिए एक निश्चित अवधि में (TET) उतीर्ण करना अनिवार्य किया गया था।

प्रदेश संयुक्त महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष चौधरी रविन्द्र पंवार जी ने कहा है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय में इन तथ्यों को अनदेखा कर दिया है, जिसके परिणाम स्वरुप 27-07-2011 से पूर्व वैध रूप से नियुक्त शिक्षकों की सेवा भी असुरक्षित हो गई है। इस निर्णय से देश भर में लगभग 20 लाख से अधिक शिक्षक गहन चिंता और असमंजस की स्थिति में है। साथ मे सभी को भरोसा दिलाया है कि किसी भी 27-07-2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षक की सेवा शर्तों में बदलाव कर नौकरी पर किसी प्रकार की कोई भी आंच नहीं आने दी जाएगी।
जिस पर महासंघ द्वारा विनम्र निवेदन किया है कि-
– न्यायालय का यह निर्णय केवल भविष्यलक्षी रूप से लागू किया जाए, 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर नहीं।
– वैध नियमों के अंतर्गत नियुक्त अनुभवी शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं गरिमा सुनिश्चित की जाए।
* लाखों शिक्षकों को सेवा समाप्ति अथवा आजीविका संकट से बचने हेतु आवश्यक नीतिगत कदम शीघ्र उठाया जाए।

जिला महामंत्री वैभव चौहान जी ने कहा कि हमारा सुविचारित मत है कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना जितना आवश्यक है, उतना ही आवश्यक है उन शिक्षकों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा करना जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन इस पवित्र शिक्षण कार्य को समर्पित किया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप इस विषय पर त्वरित संज्ञान लेकर न्यायोचित समाधान करेंगे। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम मे जिला मंत्री रजनीश सहगल जी,जिला कोषाध्यक्ष जोगिंदर कुमार, जिला मिडिया प्रभारी गौरव सिंघल, रोबिन मित्तल (जिला उपाध्यक्ष) , तरुण भोला, AINPSEF ब्लॉक अध्यक्ष अमित चौहान (रामपुर मनिहारान), योगेन्द्र मलिक (देवबंद), विनय कुमार(नागल), अशोक रावल (सढौली कदीम), शिव कुमार सिंह(नकुड), जगवीर सिंह(सरसावा), पुष्कर काम्बोज (सढौली कदीम), सुरेश कुमार (बलियखेडी), विमल मोर्या (पुवारंका), अरुण पंवार (ननौता) ब्लॉक मंत्री पंकज चौधरी (रामपुर मनिहारान), राजेश(देवबंद), महताब(नागल), चंद्रकांत (सढौली कदीम), नारायण सिंह(नकुड), राजेश सैनी (सरसावा),अजय कोहली (मुजफराबाद), अनिल गुप्ता (बलियाखेडी), विकास कुमार(पुवारंका), निरज मोर्य(ननौता), ललित कुमार(गंगोह) व सीमा सिंह, मिशा, सविता यादव, राहुल शर्मा, कविंद्र पाल, अजय पांडे,जनेश्वर प्रसाद, जगबीर सिंह, हरिओम शर्मा, मनीष कुमार, गौरव शर्मा, अजय कोहली, विनोद कुमार, सुभाष कुमार, राजेन्द्र सहगल, भावना त्यागी, अमित नागर ,राज सिंह, बृजपाल सिंह पंवार , निशांत शर्मा, मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, करण सिंह, शिवकुमार यादव, और सैकड़ों की संख्या मे शिक्षक उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button