
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने लालपुल ज्वालापुर पर चैकिंग के दौरान दुर्गा चौक की तरफ से आते एक स्कूटी सवार को रोका गया तो उक्त चालक स्कूटी पीछे मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने स्कूटी सवार को मौके पर दबोचकर स्कूटी एक्टिवा चैक की गई तो 20 किलो ग्राम मांस बरामद हुआ।
मौके पर कटा हुआ मांस बरामद होने के कारण पशु चिकित्सक डॉ0 विजयपाल जादौन को बुलाया गया तो उनके द्वारा मांस भैंस वंशिय होने की पुष्टि करते हुए प्रमाणिकता के लिए मांस का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
बरामद कटे पशु को आबादी से दूर ले जाकर नष्ट किया गया। पकड़े गए आरोपी दिलशाद अली पुत्र महमूद अली निवासी मोहल्ला कस्साबान के विरुद्ध थाना ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 99/2025 धारा 11(1)(ठ)/3 उत्तराखंड पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में पंजीकृत किया गया।
[banner id="7349"]