उत्तराखंड

चंपावत: सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

महेन्द्र सिंह बिष्ट (संवाददाता)

चंपावत। शनिवार को माननीय अध्यक्ष / जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत अनुज कुमार संगल के निर्देशानुसार एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत भवदीप रावते के दिशानिर्देशन में जिला न्यायालय परिसर, चम्पावत में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गयी। जिसमें जिला बार संघ के अधिवक्तागण, नामित सदस्यगण, पैनल अधिवक्तागण, बैंक के अधिकारीगण तथा आम जनमानस के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए वरिष्ठ सहायक समीर चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रथम पीठ सिविल जज (एस०डी०) द्वारा जिला न्यायालय चम्पावत में कुल 127 वाद का निस्तारण कर रू0 35,47,744 द्वितीय पीठ सिविल जज जू०डि० न्यायिक मजिस्ट्रेट, टनकपुर के न्यायालय के द्वारा कुल 104 वादों का निस्तारण कर कुल रू0 17,39,000 का सेटलमेन्ट किया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद चम्पावत के समस्त न्यायालयों के प्री-लिटिगेशन के अन्तर्गत मनी रिकवरी के कुल 38 वादों का निस्तारण कर रू0 3475191/ का सेटलमेंट किया गया। इस प्रकार जनपद चम्पावत के समस्त न्यायालयों द्वारा कुल 269 वादों का निस्तारण कर रू० 87,61,935/- का सेटलमेन्ट किया गया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button