आस्थाउत्तराखंड

नेता व अधिकारी बनना आसान, आदर्श नागरिक बनना बेहद मुश्किल: स्वामी यतीश्वरानंद

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पाठशाला के बच्चों के संग खेली फूलों की होली

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। अजीतपुर भगवतीपुरम कॉलोनी में स्थित सत्यम हेल्प फाऊंडेशन की पाठशाला में गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पहुंचे। जहां उन्होंने पाठशाला के बच्चों के साथ बच्चों और स्थानीय गणमान्य के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और पाठशाला के पदाधिकारी द्वारा शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद का फूल माला पहनकर स्वागत किया। इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने पाठशाला प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

स्वामी यतीश्वरानंद ने पाठशाला में बच्चों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पाठशाला जैसी संस्था का निर्माण होना वाकई बड़े हर्ष का विषय है। जहां निर्धन परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। ऐसे कार्य समाज में वाकई बहुत कम होते हैं इनकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। उन्होंने बच्चों से कहा की एक अधिकारी और नेता बनना आसान हो सकता है लेकिन एक आदर्श नागरिक बना बेहद मुश्किल है और हम सबको आदर्श नागरिक बनने के लिए हर समय प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को हमेशा फूलों की होली ही खेलनी चाहिए।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान तथा प्रोफेसर शिव कुमार चौहान ने कहा कि होली का त्यौहार हमें आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहने का संदेश देता है। जिस तरह होली के रंग-बिरंगे रंग एक दूसरे में घुल मिल जाते हैं इस तरह हमें भी आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। पंजनहेड़ी के ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान और जियापोता के ग्राम प्रधान कृष्णपाल ने कहा कि होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है।

होली का त्यौहार हमें एक साथ रहने की सीख देता है। इस दौरान सबने फूलों की होली खेल कर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। स्वामी यतिश्वरानंद ने भी बच्चों और स्थानीय लोगों पर जमकर पुष्प वर्षा की। इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष अरुण कश्यप, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, श्रवण चौहान, आदर्श कश्यप, मदन कश्यप, मनोज कश्यप, मोहित प्रधान, आशा, खुशी, ग्राम प्रधान रविंद्र सैनी, रोशन कश्यप, गौरव कुमार, धनंजय कुमार, हीरालाल, अमित सरकार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button