उत्तराखंडप्रशासन

राजधानी में राजपुर रोड पर मर्सिडीज़ कार से लोगों को कुचलने के आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

देहरादून। बुधवार रात राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास तेज रफ्तार मर्सेडीस कार की टक्कर से 4 मजदूरों की मौत हो गई थी। जिससे कल रात से ही देहरादून शहर में सन्नाटा पसरा था। जिसके बाद से ही कल देर रात से ही सड़क पर कातिल बनकर निकली उक्त मर्सेडीज़ कार व कार चालक को ढूंढने का सघन अभियान चला रही दून पुलिस ने त्वरित कार्यवाही में हादसे के 24 घंटे के अंदर ही सहस्त्रधारा के एक खाली प्लाट से मर्सेडीस कार बरामद करने के बाद आज दोपहर आईएसबीटी से 22 वर्षीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

अभियुक्त अपने जीजा की गाड़ी में अपने भांजे को घुमाने राजपुर ले गया था। बुधवार देर रात 4 लोगो के लिए तेज रफ्तार एक मर्सेडीज़ मौत बन गयी। रात साढ़े आठ बजे करीब थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत उत्तरांचल हॉस्पिटल, निकट साई मन्दिर के पास तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ रही मर्सेडीज़ द्वारा फुटपाथ पर पैदल चल रहे 4 मजदूरों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारो व्यक्ति कुछ दूरी तक उछले। तेज रफ्तार मर्सेडीज़ ने चारों व्यक्तियों को टक्कर मारने के बाद एक स्कूटी सवार 2 और लोगो को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार मर्सेडीज़ लोगो को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गयी थी।

घायलों को पास ही में उत्तरांचल अस्पताल ले जाने पर चिकित्सको ने चारों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया है। मृतकों की पहचान 1-मंशाराम(30) पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश,2-रंजीत(35) निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, 3- बलकरण (40) पुत्र नौमीलाल निवासी जगजीतपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश, 4- दुर्गेश निवासी गोरिया रुदौली जिला फैजाबाद के रूप में हुई है।

वहीं स्कूटी सवार 02 व्यक्तियों (1) धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर तथा (2) मो0 शाकिब पुत्र मो0 जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल को भी ईलाज के लिए उत्तरांचल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें दून राजकीय चिकित्सालय रेफर किया गया था।

दोनो घायलों के पैरों में चोट लगी है। हादसे की सूचना के फौरन बाद पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल व पुलिस कप्तान अजय सिंह तुरंत मौके पर पहुँचे जहां उनके द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों से घटना के सम्बंध में पूछताछ की तो एक प्रयक्षदर्शी ने चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन नंबर की मर्सेडीस के टक्कर मारने की जानकारी दी। हादसे में मृतक मंशाराम के चाचा संजय कुमार द्वारा की तहरीर पर पुलिस द्वारा घटना में धारा: 105, 125, 281, 324 (4) भा0न्या0सं0 में मुकदमा दर्ज किया। वहीं हिट एंड रन के इस मामले में आरोपी कार चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को पुलिस कप्तान द्वारा तुरंत अलग अलग टीमो का गठन किया व रात से ही राजधानी के अलग अलग क्षेत्रो में चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान एक टीम द्वारा घटनास्थल से लेकर शहर के अलग अलग सीसीटीवी खंगालते हुए कार व कार चालक की जानकारी जुटाई गई। एक फुटेज में पुलिस को घटनास्थल से 11 गाड़ियों के गुजरने की जानकारी मिली तो तफ्तीश करने पर उनमे से एक वाहन संख्या: सीएच-01-सीएन-0665 रंग सिल्वर ग्रे के एक साइड से क्षतिग्रस्त होने की पुलिस टीम को फुटेज प्राप्त हुई। जिस पर संदिग्धता के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तो उक्त वाहन हरबीर आटोमोबाइल्स एजेंसी, जिनके चण्डीगढ में महिन्द्रा के शोरूम हैं, उनके द्वारा रजिस्टर्ड कराया जाना पाया गया। जिस पर कप्तान अजय सिंह बिन देरी किये रात में ही एक टीम को चण्डीगढ भेजा गया। जहां टीम द्वारा वाहन की जानकारी करने पर उक्त कार को हरबीर आटोमोबाइल्स द्वारा फरवरी 2023 में उक्त वाहन को खरीदने व जून 2023 में उक्त वाहन को दिल्ली के डीलर विन्नी आटोहब को बेचने की जानकारी मिली।

उक्त डिटेल पर दून से एक टीम को तुरंत दिल्ली भेजा गया, जहां जानकारी करने पर उक्त वाहन को विन्नी आटोहब द्वारा अपने एक अन्य एजेंसी दिल्ली कार मॉल को ट्रांसफर करना बताया। जहां टीम द्वारा पूछताछ करने पर उक्त कार जुलाई 2024 में लखनऊ निवासी जतिन प्रसाद वर्मा द्वारा खरीदे जानी की जानकारी हुई। जानकारी में जतिन का देहरादून के जाखन में आवास व व्यवसायिक कार्यालय होने की बात पता चली। जिसके चलते वह अक्सर लखनऊ से देहरादून आता जाता था।मर्सिडीज वाहन की तलाश के दौरान देहरादून में मोहब्बेवाला स्थित बर्कले मोटर्स प्रा0लिमि0 मर्सिडीज बेन्ज से जानकारी के दौरान भी उक्त नम्बर की मर्सिडीज गाडी के बीती 29 नवंबर को उनके सर्विस सेन्टर में सर्विसिंग हेतु जतिन वर्मा के नाम से आने की भी पुष्टि हुई। वहीं घटना के बाद से ही पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे चेकिंग एंव सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहन को सहस्त्रधारा स्थित एक खाली प्लाट के पास से बरामद किया गया।

वाहन के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर पास के ही एक फ्लैट में रहने वाले मोहित मलिक नाम के व्यक्ति द्वारा उक्त वाहन को उनके परिचित वंश कत्याल (22) पुत्र नरेश कत्याल निवासी: बुद्ध बाजार दुर्गा मन्दिर वाली गली निकट पुलिस थाना मुरादाबाद द्वारा रात्रि में वहां खडा करने करने की जानकारी उन्हें फ़ोन पर देते हुए बताया था कि उनकी गाड़ी में कुछ तकनीकि खराबी आ गयी है। वंश कत्याल द्वारा मोहित मलिक से अपने भांजे को जाखन छोडने के लिये उनसे उनकी स्कूटी मांगी थी व वह स्कूटी की चाभी उनके घर आया था और रात में अपने भांजे को छोडने के बाद वंश कत्याल उनकी स्कूटी उन्हें वापस देकर चला गया था। वहीं पुलिस टीम द्वारा वाहन स्वामी जतिन प्रसाद वर्मा से पूछताछ करने पर उनके द्वारा 12 मार्च को अपनी गाड़ी अपने साले वंश द्वारा मांगे जाने पर उसे देने की पुष्टि की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा वंश के सम्बन्ध में जानकारी जुटाते हुए आरोपी वंश कत्याल को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त वंश मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला व दिल्ली में नौकरी करता था। दिल्ली से जॉब छूटने के बाद वह काम की तलाश में देहरादून आया था तथा वर्तमान में वाडिया इन्स्टीट्यूट के सामने मोहित विहार में पी0जी0 पर रह रहा था। हादसे वाले समय वह अपने भांजे के साथ जीजा की गाड़ी लेकर राजपुर की ओर घूमने गया था। वापसी में जाखन की ओर वापस आते समय अचानक 02 स्कूटियों के कार के सामने आने पर अभियुक्त की कार उनमें से एक स्कूटी के पिछले हिस्से से टकरा गई तथा अनियंत्रित होकर सडक किनारे जा रहे 04 व्यक्तियों से जा टकराई।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button