लक्सर: शुगर मिल के गेट के सामने गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलटने से मची अफरा-तफरी, सड़क किनारे खड़े कई वाहन दबे

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। लक्सर रोड पर शुगर मिल के गेट के सामने गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलटने से अफरा-तफरी मच गई। इतना ही नहीं ट्रक की चपेट में सड़क किनारे खड़े कई वाहन आ गए। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति ट्रक की चपेट में नहीं आया। हादसे के बाद चालक मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, ट्रक गन्ने से ओवरलोड था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रक हरिद्वार-लक्सर रोड पर शुगर मिल के गेट के पास पहुंचा। वैसे ही चालक ट्रक को पीछे कर घुमाने का प्रयास करने लगा। तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसकी वजह से दुकानों के बाहर खड़े अब्दुल रहमान, इरशाद और सगीर की दो बाइक एवं एक स्कूटी ट्रक के नीचे दब गई। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति ट्रक की चपेट में नहीं आया।
घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। भीड़ जमा होता देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शुगर मिल की क्रेन से ट्रक और सड़क पर बिखरे गन्ने को हटाने का कार्य किया गया। पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
[banner id="7349"]