आस्थाउत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल द्वारा परंपरा निभाते हुए विधि विधान से पूजन करते हुए किया होलिका दहन

कलयुग दर्शन (24×7)

मो. नदीम (संपादक)

हरिद्वार। होलिका दहन के शुभ मुहूर्त पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद के मंदिर प्रांगण में समस्त पुलिस परिवार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना उपरांत हर्षोल्लास के माहौल में होलिका दहन किया गया।

उक्त अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, ASP/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

होलिका दहन के इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों में खूब उत्साह देखने को मिला। होलिका दहन उपरांत रंगो के इस महापर्व पर उपस्थित लगभग सभी महिलाओं/पुरुषों/बच्चों द्वारा खूब मस्ती करते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गई।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button