
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर चोरियों की घटनाओं का SSP हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुये घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा मोटर चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु रात्रि में चैकिग हेतु थाने से अलग-अलग पुलिस टीमो को अलग –अलग क्षेत्र में नियमित रुप से रवाना किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही थी। रात्रि को पुलिस की सतर्कता के रहते अभियुक्तगण थाना क्षेत्र में मोटर चोरी करते कुछ सामान मौके पर छोडकर भाग गये थे जिसको पुलिस द्वारा अधार बनाकर पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुये व मैनुअली व तकनिकी सहायता लेकर अभियुक्तगणों को चिन्हित कर दबिश दी गयी अभियुक्त की तलाश व धरपकड़ /गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानो में तलाश कर थाना क्षेत्र से 02 व्यक्तियों से लगभग 65 किग्रा अवैध ताबे की तार व एक मो0सा0 हीरो होण्डा व अवैध चाकू व चोरी की घटना में प्रयुक्त औजारो के साथ दबोचा गया। पकडे दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से अलग-अलग तिथियों को किसानो के खेतो से ट्यूवैल से मोटर निकालकर उसमें से ताबें का तार निकालकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
पंजीकृत अभियोग:-
1- मु0अ0सं0-320/25 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0
2- मु0अ0सं0-321/25 धारा 303(2) /317(2)बी0एन0एस0
3- मु0अ0सं0-322/25 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0
4- मु0अ0सं0-323/25 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0
5- मु0अ0सं0-328/25 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 बनाम शहजाद
6- मु0अ0सं0-329/25 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 अलीजान
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- शहजाद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम पदार्था थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- अलीजान पुत्र मतलूब निवासी ग्राम पदार्था थाना पथरी जनपद हरिद्वार
बरामदगी:-
1- अभियुक्त के कब्जे करीब 65 किग्रा तांबे की तारे बरामद
2- 05 टूल चाबियां, एक हथौडी, एक पेचकस, एक छेणी, एक प्लास,
3- मो0सा0 हीरो होण्डा स्प्लेन्डर प्लस रजि0न0 UK08BE 2725 रंग काला
पुलिस टीम:-
1- राजीव रौथाण- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर
2- व0उ0नि0 मनोज गैरोला
3- उ0नि0 नवीन चौहान
4- उ0नि0 हरीश गैरोला
5- हे0कानि0 विनोद कुमार
6- हे0कानि0 रियाज अली
7- हे0कानि0 पंचमप्रकाश
8- हे0कानि0 शूरवीर तोमर
9- कानि0 गंगा सिंह
10- कानि0 रविन्द्र चौहान
11- कानि0 किशोर नेगी
[banner id="7349"]