रोटरी क्लब द्वारा रुड़की में क्रांतिकारी शालू सैनी को उत्कृष्टता पुरस्कार से किया सम्मानित

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
रुड़की। लावारिस शवों के अंतिम संस्कार की सेवा के लिए मुजफ्फरनगर से पधारी क्रांतिकारी शालू सैनी को रुड़की में रोटरी क्लब द्वारा सम्मानित कार्यक्रम किया गया। रोटी क्लब रुड़की के गवर्नर राजपाल सिंह व एसपी देहात शेखर चंद सुयाल के साथ साथ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा क्रांतिकारी शालू सैनी की सेवाओं को नमन किया। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी के निस्वार्थ सेवाओं के लिए सभी ने उनकी जमकर तारीफ की और होंसला बढ़ाया। क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि वे लावारिस शवों के साथ-साथ उन परिवारों के मृतकों के भी अंतिम संस्कार करती है, जो पेसों के कारण कर नहीं पाते।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा इन सभी जगह वे अपनी सेवाएं पहुंचा रही है। सैनी समाज के द्वारा दिए गए सम्मान से भावुक हो बोली कि मैं तो एक ठेला लगाने वाली सिंगर मदर हूं, लेकिन बाबा महाकाल की कृपा से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ सभी राज्यों में उन्हें सम्मान मिल रहा है, ये बहुत बड़ी बात है। क्रांतिकारी शालू सैनी ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया, क्योंकि बाबा की कृपा व सभी सहयोगियों के सहयोग से अंतिम संस्कार की सेवा के लिए इतनी हिम्मत जुटा पा रही है।
[banner id="7349"]