पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने मेयर और नगर आयुक्त को सौंपे पत्र

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने EESL की हजारों बंद लाइट्स, सीवर के लिए सुपर सकर मशीन लगवाने,बरसात के बाद आनंद नगर पार्क और अन्य पार्कों में घास/गंदगी हटवाने को मेयर और नगर आयुक्त को सौंपे पत्र,बोले नगर आयुक्त जल्द होंगे सभी काम। पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने मेयर और नगर आयुक्त को नगर और 32 गांवो की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पत्र सौंपे, पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि नगर और 32 गांवो में EESL की हजारों led बन्द है पार्षद बरसात में भी लोगों की समस्याओं को लेकर इसलिए आ रहे है कि बहुत बड़ी संख्या में लाइट्स बंद है बरसात है और जलभराव में कोई भी समस्या हो सकती है।
पार्षद मंसूर बदर ने वार्डो में बंद सीवर लाइन को खुलवाने के लिए सुपर सकर मशीन लगवाने और बरसात के बाद बड़ी घास आनंद नगर पार्क और दूसरे पार्कों से कटवाने के पत्र सौंपे पार्षद समीर अंसारी और सईद सिद्दीकी ने वार्डो में बरसात के बाद विशेष सफाई करवाने,खराब ट्यूबवेल ठीक करवाने,पार्षद ज़फ़र अंसारी और पार्षद गुलज़ेब खान ने सफाई कर्मचारियों की पूर्ति करवाने पार्षद डॉक्टर मंसूर और पार्षद इज़हार मंसूरी ने बंद स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने के लिए पार्षद आसिफ अंसारी और पार्षद महमूद ने ट्यूबवेल ठीक करवाने पार्षद मेनपाल ने सड़क बनवाने के पत्र सौंपे नगर आयुक्त शिपू गिरि ने पार्षदों को विश्वास दिलाया कि सारे कार्य पूरे होंगे।
[banner id="7349"]