
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को रविपाल पुत्र बलवन्त निवासी ग्राम बहालपुरी कोतवाली लक्सर, हरिद्वार ने अपने पुत्र राहुल व परिजनों पर प्रेमचन्द पर जान से मारने की नियत से हमला करने के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस जांच में मामला सही पाए जाने पर सीओ लक्सर ने आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी थी, किन्तु आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने आज दबिश देकर आरोपित साधु राम पुत्र रणजीत निवासी बहालपुरी, लक्सर, को रायसी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
[banner id="7349"]