उत्तराखंड
दूबड साधन सहकारी समिति में सातवें दिन भी किसानों का आमरण अनशन जारी रहा

कलयुग दर्शन (24×7)
महेन्द्र सिंह बिष्ट (संवाददाता)
चंपावत। दूबड साधन सहकारी समिति में आज भी सातवें दिन किसानों का आमरण अनशन जारी रहा उत्तराखंड किसान संगठन के संयोजक हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी के नेतृत्व में आज सातवें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। उत्तराखंड किसान संगठन के संयोजक हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंड ने बताया की चार आंदोलनकारी की हालत बिगड़ी हुई है।
बता दें कि साधन सहकारी समिति के पूर्व सचिव जय राम द्वारा किसानों के लगभग 1 करोड़ से ऊपर की किस्त को खुद डकार गए हैं और किसानों को अंधेरे में रखा गया। श्री उत्तराखंडी ने बताया कि सरकार भ्रष्ट कर्मचारियों के बचाव में लगी है और 7 दिनों से आनंद कार्यों की कोई सुध नहीं ली गई।
[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]