उत्तराखंडप्रशासन

प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी प्रकरण में 4 वर्षों से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने प्लाट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के फरार ईनामी आरोपित को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पहचान छिपाकर यूपी के मथुरा में सब्जी वाला बनकर रह रहा था। जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली निवासी पप्पू सिंह पाटिल पुत्र स्व. बलबीर सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर ने अगस्त 2021 में रानीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर नामजद आरोपितों सत्यप्रकाश पुत्र भवाना प्रसाद, रजनीश, महिला पत्नी रजनीश, महिला पत्नी सत्यप्रकाश, वासुदेव पुत्र धीर सिंह व कुंवर प्रताप पुत्र वासुदेव निवासीगण कुंज विहार कालोनी दादूपुर गोविन्दपुर हरिद्वार के विरूद्ध वादी से भूमि विक्रय के नाम पर 40 लाख रूपये की धोखाधडी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

रानीपुर पुलिस ने नामजद मुख्य आरोपी एवं प्रोपर्टी डीलर सत्यप्रकाश आदि की काफी तलाश की गयी, लेकिन आरोपित का कोई स्थाई पता न होने एवं लगातार पते बदलने के कारण आरोपी लगातार फरार चल रहा था। आरोपी वर्ष 2021 से लगातार फरार एवं गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार का ईनाम घोषित किया था।

आरोपित की तलाश में वर्षों से जुटी पुलिस ने सीआईयू हरिद्वार के सहयोग से मुख्य आरोपी सत्यप्रकाश उर्फ पण्डित को स्टेशन रामगंज मंडी कोटा राजस्थान के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ग्राम नगला डूंगर थाना नारखी जनपद फिरौजाबाद उ.प्र. का स्थाई निवासी है, जो पहचान छिपाकर मथुरा उत्तर प्रदेश में किराए के मकान पर रह सब्जी विक्रेता का काम कर रहा था।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि भूमि विक्रय को लेकर धोखाधड़ी कर लिये गये रुपये अपने दामाद एवं नामजद आरोपी रजनीश पुत्र बालाराम निवासी पिछोना भरतपुर राजस्थान को दे दिए थे तथा कुछ रुपये उसने खर्च कर लिए। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- सत्यप्रकाश पुत्र स्व० भवानी प्रसाद ग्राम नगला डूंगर थाना-नारखी जनपद फिरोजाबाद उ०प्र० हाल किरायेदार राजू का मकान श्याम नगर कालोनी थाना बरसाना जनपद मथुरा उ०प्र० उम्र-59 वर्ष।

पुलिस टीम:-
1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2-उ0नि0 विकास रावत
3-हे0कांनि0 28 गोपीचन्द
4-कांनि0 1329 दीप गौड
5-कांनि0 1297 इन्द्र सिंह

सी0आई0यू0 टीम:-
1- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सी0आई0यू0
2- कांनि0 वसीम

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button