
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। फर्जी तरीके से जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले एक शातिर आरोपित को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित पर जालसाजी और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया था। एक अप्रैल 2025 को सुमित कुमार पुत्र राजपाल, निवासी ग्राम महाराजपुर कला, थाना लक्सर, जिला हरिद्वार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि पंकज कुमार, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार और प्रदीप कुमार ने षडयंत्र रचकर उनके नाम की जमीन को फर्जी फोटो और हस्ताक्षर के जरिए बैनामा कर दिया। इस संबंध में कोतवाली लक्सर में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम ने उप निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश शुरू की। 3 अप्रैल को पुलिस ने लक्सर क्षेत्र में दबिश देकर एक आरोपित प्रमोद कुमार पुत्र कुवर सैन, निवासी ग्राम महाराजपुर कलां को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े में शामिल एक आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र कुंवर सैन को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[banner id="7349"]