ज्वालापुर में बिजली विभाग की लापरवाही, घंटों तक अंधेरे में डूबे लोग, विभाग के अधिकारी एवं जेई से नहीं मिला जवाब, जनता परेशान

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
ज्वालापुर, हरिद्वार। पीठ बाज़ार ज्वालापुर क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों का हाल बेहाल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से घंटों-घंटों तक बिजली गुल रहती है। इससे न सिर्फ घरों में परेशानियां बढ़ गई हैं, बल्कि व्यापारी और छोटे दुकानदार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

नाराज़ उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है। कि जब भी बिजली कटौती की जानकारी लेने के लिए क्षेत्र के जेई एवं अन्य अधिकारियों को फोन किया जाता है, तो उनके द्वारा कॉल ही रिसीव नहीं की जाती। बार-बार कॉल करने के बावजूद जेई एवं अन्य अधिकारियों द्वारा समस्या की जानकारी देने से बचा जा रहा है।

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से मोटे-मोटे बिल लेने के बावजूद विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या का कोई हल नहीं निकाला जाता। मोटा बिल देने के बावजूद शहर की जनता बिजली विभाग से बेहद परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन धरना-प्रदर्शन करेंगे। बिजली कटौती से परेशान लोग अब खुले तौर पर बिजली विभाग और जेई की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। आखिर कब! और कैसे! निकलेगा जनता की समस्या का समाधान।

[banner id="7349"]



