उत्तराखंड

कुट्टू का आटा खाने से 14 लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

हरिद्वार। प्रदेश की राजधानी देहरादून में कुट्टू के आटे का सेवन करने से 100 लोगों के बीमार पड़ने के बाद अब जनपद हरिद्वार के लक्सर में भी कुट्टू के आटे का कहर देखने को मिला है। नवरात्र व्रत में कुट्टू के आटे का सेवन करने से लक्सर में 14 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी मरीजों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

कुट्टू के आटे का सेवन करने पर लोगों के बीमार होने की जैसे ही जानकारी मिली, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) आरके सिंह और एसीएमओ अनिल वर्मा ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मरीजों से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली। सीएचसी प्रभारी डॉ. नलिन्द असवाल ने बताया कि सभी मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा दी गई है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

मिलावट की आशंका, जांच में जुटा प्रशासन
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कुट्टू के आटे में मिलावट हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि कुट्टू के आटे का सेवन करने के बाद किसी को भी अस्वस्थ महसूस हो, तो वे तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें।

सतर्कता बरतने की अपील
इस घटना के बाद प्रशासन ने खाद्य पदार्थों की जांच तेज कर दी है और खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि बाजार में बिक रहे कुट्टू के आटे की गुणवत्ता की सघन जांच करें। स्थानीय अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी खाद्य सामग्री को खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता की जांच कर लें और अनजान ब्रांड के आटे का सेवन न करें। प्रभावित लोगों में विभव, वृंदा, उषा, शालू, सुनील, अथिका, रिया, रीति, सरोज, वंशिका, वैष्णवी, अनिकेत सहित अन्य शामिल हैं। प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही जांच के नतीजे सामने आने की उम्मीद है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button