उत्तराखंडप्रशासन

एक नामी रेस्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम में मिला मोबाइल कैमरा, रेस्टोरेंट कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत चकराता रोड बल्लूपुर चौक से पहले पेट्रोल पंप के सामने एक नामी रेस्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम में मोबाइल कैमरा से अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। कैमरा लगा होने की बात का पता चलते ही वहां मौजूद लोगों का जब हंगामा बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने जांच पड़ताल की तो वॉशरूम से मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने रेस्टोरेंट कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि चकराता रोड बल्लूपुर चौक से पहले पेट्रोल पंप के सामने एक नामी रेस्टोरेंट के वॉशरूम में मोबाइल बरामद हुआ। इतना ही नहीं, पुलिस ने वॉशरूम में छिपाया मोबाइल कैमरा और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग फुटेज भी बरामद की है। मामले का खुलासा होते ही रेस्टोरेंट में बैठे महिलाओं और कुछ लोगों ने इसका जमकर विरोध करना शुरू कर दिया।

हंगामा बढ़ते ही रेस्टोरेंट का मालिक भी मौके पर पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के सख्त निर्देश पर केंट पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। रेस्टोरेंट के वॉशरूम में छिपाये गए रिकॉर्डिंग मोबाइल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। महिला अपराध से जुड़े इस मामले में एसएसपी देहरादून ने स्थानीय पुलिस को पारदर्शी तरीके से जांच-विवेचना कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button