उत्तराखंड

10 सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमग हुई ग्राम पंचायत आदर्श टिहरी नगर: खरोला

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

हरिद्वार। ग्रामीण क्षेत्र के पथरी में टिहरी विस्थापितों में उस वक्त हर्ष का माहौल बन गया जिस वक्त गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई। ग्रामीणों की माने तो जैसे गांव की गलियों से अंधेरा गायब सा हो गया हो। दरअसल हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की विधायक अनुपमा रावत के प्रस्ताव पर मुहर लगने के पश्चात जिला योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत आदर्श टिहरी नगर में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई जिससे आमजन को रात के समय अंधेरे की समस्या से छुटकारा मिला है। जिसकी ग्रामीणों के द्वारा जमकर सराहना की जा रही है। ग्राम प्रधान मंजीत खरोला ने बताया कि गाम पंचायत आदर्श टिहरी नगर में अलग अलग चौराहों पर इन सभी लाइटों को लगाया गया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि मेरी विधानसभा में आमजन को लाभ दिलाने वाली सभी योजनाओं को धरातल पर लाना ही मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की विधायक अनुपमा रावत का भी हृदय से आभार व्यक्त किया। इस दौरान कीर्ति सिंह गोसाई सूरवीर सिंह गोसाई अमर सिंह खारोला वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज खारोला उप प्रधान प्रतिनिधि यशवीर सिंह रावत समाज सेवक महावीर सिंह खारोला भारत सिंह खारोला प्रेम सिंह रमोला संजय रावत और एवं समस्त ग्रामवासियों ने ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत को समस्त ग्राम पंचायत के निवासियों की ओर से आभार प्रकट किया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button