उत्तराखंडप्रशासन

नकली शराब बनाने संबंधी प्रकरण में काफ़ी समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आरोपी पूर्व में जा चुका है जेल

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। ‌कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा सिम्बल चौक दादूपुर गोबिंदपुर से एक कार सहित अभियुक्त अनिरूद्ध सिंह को गिरफ्तार कर उक्त कार से व गिरफ्तार अभि0 की निशांदेही पर कुल-1000 ROYAL STAG शराब की बोतल के खाली ढक्कन, 11 बण्डल देशी शराब माल्टा मार्का के टैग/स्टीकर, कुल 11000 लेबल, 04 बण्डल शराब पैकिंग के टैग, कुल 8000 टैग/स्टीकर, 08 पव्वे नकली देशी शराब माल्टा मार्का, 11 खाली पव्वे देशी शराब, 02 किलोग्राम यूरिया, 200-200 लीटर के 02 नीले ड्रम नकली शराब बनाने मे प्रयुक्त एल्कोहलिक कैमिकल भरे, 01 नीले रंग का कैम्पर, 02 नीले रंग के ड्रम 80 लीटर के शराब कैमिकल भरे बरामद किये गये थे।

जिसमे मौके से एक अभियुक्त रवि पुत्र चरत सिंह मौके से फरार हो गया था गिरफ्तार अभियुक्त व फरार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रानीपुर पर मु0अ0सं0 438/24 धारा 274, 275, 318(4), 338, 336(3), 340(2) B.N.S व 60, 62(2), 72 आब0 अधि0 व 103/104 ट्रेडमार्क अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उक्त प्रकरण में अभि0 रवि लगातार फरार एवं वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। जिसपर एसएसपी हरिद्वार द्वारा फ़रार अभियुक्त पर 25,000 का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त ईनामी अपराधी की सुरागरसी पतारसी करते हुए अभि0 रवि पुत्र चरत सिंह निवासी ग्राम वलीदपुर थाना दौराला जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर को कस्बा दौराला उ0प्र0 से दबोचा गया।

गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त:-
1- रवि पुत्र चरत सिंह निवासी ग्राम वलीदपुर थाना दौराला जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष

पुलिस टीम:-
1. SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. उ0नि0 अर्जुन कुमार
3. कानि0 721 महेन्द्र तोमर
4. कानि0 1329 दीप गौड
5. कानि0 967 विवेक गुसांई

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button