उत्तराखंड

भागीरथ महोत्सव मेला 2025 में कलाकारों का शानदार प्रदर्शन जारी

रविवार को डांसिंग ग्रंथ एकेडमी के कलाकारों के शानदार प्रदर्शन बना आकर्षण का केंद्र, पार्वती से दुर्गा नृत्य नाटिका देखकर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति रजि के तत्वावधान में भेल सै-4 के दशहरा मैदान में आयोजित भागीरथ महोत्सव मेला 2025 का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रंग बिरंग के झूले, मौत का कुआं, भूतिया घर, ऊंट की सवारी, वाटर बोटिंग, मोटर राईडिंग मेला की शान है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी लोगों को आकर्षित कर रहा है। सांस्कृतिक संध्या की बात निराली है। रोजाना एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति देखने को मिल रही है। इस कड़ी में मेले के तीसवें दिन रविवार को डांसिंग ग्रंथ एकेडमी के डायरेक्टर सृष्टि बडोला के डायरेक्शन मे पार्वती से दुर्गा तक महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका का मनमोहक प्रस्तुति देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। हजारों की संख्या में मौजूद दर्शको ने कार्यकम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागीरथ परिवार के सम्मानित सदस्य हरीश साहू, सुष्मा साहू, विनोद चौहान, शालिनी चौहान, रामचंद्र यादव, बेबी यादव, धनन्जय यादव, सुमित्रा यादव, मनोज मांझी, रेनु देवी जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं टीम भागीरथ की ओर से अपने परिवार के सदस्यों का पटका पहनाकर कर स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम संचालक मंडल के सदस्य विकास कुचेरिया ने बताया कि मंगलवार, 29 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम मे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए सभी प्रतियोगियों को एक रजिस्ट्रेशन प्रोफार्मा जमा करना होगा।

पार्वती से दुर्गा महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका मे श्रेया, शगुन, नवनीत मिश्रा, श्रेया शर्मा, खुशी, पाशी, दृष्टि, वैष्णवी,रिद्धि, यशस्वी, आराध्या, अन्ना, तनिष्क, प्रशासन, अनामिका, कृतिका, गरिमा, श्रेष्ठा, किरन, अद्वैत, परिधि, अधीरा, मैक्स, अदिति, प्रगति, ऋषि, योगिता ने अपनी विशिष्ट प्रस्तुति दी। भागीरथ महोत्सव मेला अध्यक्ष मनोज यादव ने हरिद्वार वासियों से अनुरोध किया कि मेला समाप्ति से पहले ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सपरिवार व ईष्ट मित्रों के साथ दिव्य व भव्य मेले मे आकर सांस्कृतिक मंच, दुकानो व झूलों का आनन्द उठायें।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button