उत्तराखंडदुखदप्रशासन

कालागढ़ के जंगल में बाघिन का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

कालागढ़। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज के जंगल में बाघिन का शव मिलने से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। विश्वप्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज के तहत गश्त के दौरान वन कर्मियों की नजर अचानक धारा ब्लॉक के कक्ष संख्या 12 स्थित झवान सिंह नाले के समीप मृत अवस्था में मौजूद बाघिन पर पर पड़ी।

गश्ती दल में शामिल वनकर्मियों द्वारा विभागीय आला अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया। विभागीय अधिकारियों सहित मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक दुष्यन्त शर्मा तथा राहुल सती द्वारा संयुक्त रूप से धारा बीट के जंगल में ही बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

पशु चिकित्सकों के मुताबिक मृत बाघिन की उम्र 9 से 10 साल रही होगी। प्रथम दृष्टया बाघिन की मौत प्राकृतिक रूप से उम्रदराज होने के कारण होने का हवाला दिया जा रहा है।

बाघिन के शरीर अंगो के सैम्पल परीक्षण के लिए बरेली स्थित आईवीआरआई भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद कार्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगन्थ नायक, एसडीओ डॉ. शालिनी जोशी आकाश गंगवार प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी के अलावा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की गाइडलाइन के मुताबिक गठित पैनल के सदस्यों सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार कर निर्धारित मानकों के तहत बाघिन के शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button