
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। पुलिस ने मोबाइल लूट मामले में चार शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट का मोबाइल, चाकू व बाईक बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों में एक नाबालिक भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक जनपद के कोतवाली मंगलौर में मोहित कुमार पुत्र ज्ञानेंद्र निवासी हापुड़ उत्तर प्रदेश ने तहरीर देकर चार बाइक सवारों पर रास्ता रोकर चाकू व डंडों के बल पर मोबाइल आदि लूटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने लूटा हुए फोन को सीईआईआर पोर्टल पे अपलोड किया गया तो स्पष्ट हुआ कि लूटे गए मोबाइल फोन का सिम बदला गया है।
मामले के खुलासे के लिए गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रकरण से जुड़े 03 आरोपितों के साथ एक नाबालिग को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ फोन, घटना में प्रयुक्त चाकू व बाईक भी बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते अभिषेक, करन निवासीगण मुण्डियाकी मंगलौर, विनीत निवासी नगला सलारु मंगलौर व नाबालिक निवासी मुण्डयाकी मंगलौर बताए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
[banner id="7349"]