
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्ति, किरायेदार, होटल-ढाबों में कार्यरत कर्मचारी, बाजारों में घूमते संदिग्ध व्यक्ति, फड़-फेरी करने वाले एवं वाहन चालकों का गहन सत्यापन हेतु निर्देशित किया है।
इस क्रम में लक्सर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सुल्तानपुर में यह अभियान चलाया गया। बिना सत्यापन रह रहे बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई की गई व दस्तावेज़ सहित पाये जाने पर मौक़े पर ही सत्यापन की कार्रवाई की गई।
1. अभियान के दौरान कुल 215 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
2. 51 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर 12,750/- रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
[banner id="7349"]