विशाल हेल्थ कैंप स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 120 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार, पिरान कलियर। वार्ड नंबर 3 के सभासद नाजिम त्यागी के प्रयासों से कैंप मेट्रो हॉस्पिटल एवं हृदय संस्थान, रोशनाबाद, हरिद्वार के सहयोग से एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस कैंप में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 120 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 80 से अधिक लोगों ने जनरल फिजिशियन से स्वास्थ्य परामर्श लिया और फ्री दवाएं प्राप्त कीं।
वहीं 40 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई, जिनमें कई लोगों को आंखों से संबंधित शुरुआती समस्याएं पाई गईं। सभी को समय पर दवाएं व सलाह दी गई। इस मौके पर डॉ. अरशद इकबाल (मार्केटिंग हेड), गौरव कुमार (मार्केटिंग मैनेजर), राहुल सैनी (असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर), डॉ. विवेक राणा (जनरल फिजिशियन) और डॉ. प्राची (आंखों की विशेषज्ञ) की देखरेख में पूरी जांच प्रक्रिया संपन्न हुई। इनके साथ जितेंद्र गिरी, अरुणिमा यादव, मधु, गौरव सहित हॉस्पिटल की टीम का पूरा सहयोग रहा।
सभासद नाजिम त्यागी ने बताया कि “जनसेवा ही मेरा मुख्य उद्देश्य है और मैं समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर अपने वार्ड में लगवाता रहता हूं, ताकि लोगों को मुफ्त जांच और उपचार की सुविधा मिल सके।” उन्होंने स्वास्थ्य संस्थान की टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “आने वाले समय में और भी अधिक सुविधाओं के साथ हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे।” स्थानीय लोगों ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नाजिम त्यागी जैसे जनप्रतिनिधि यदि हर वार्ड में हों, तो आम जनता को स्वास्थ्य, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष नहीं करना पड़े।
[banner id="7349"]