उत्तराखंड

लोहाघाट: उप जिला चिकित्सालय में मरीज की जेब हुई ढीली, 14 रुपए का परचा हुआ 28 रुपए का, लोगों में आक्रोश

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से मरीजों की जेब में सेध लगाइ है। लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में 14 रुपए के ओपीडी पर्चे के दाम दुगने करते हुए 28 रुपए कर दिए हैं, जिस कारण लोहाघाट क्षेत्र की जनता में आक्रोश फैल गया है।

शनिवार को निवर्तमान पालिका सभासद राजकिशोर शाह, भुवन बहादुर, दीपक शाह आदि लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को उप जिला चिकित्सालय की सुविधा तो दी नहीं गई है और गरीब लोगों की जेब में मार करते हुए पर्चे के दाम दुगने कर दिए हैं। उन्होंने कहा दवाइयां तक मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से लेनी पड़ रही है।

उप जिला चिकित्सालय के नाम पर सुविधा जीरो है। विशेषज्ञ डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का अभाव होने के साथ-साथ अस्पताल भवन की कमी है। छोटी-छोटी बीमारियों पर मरीजों को रेफर किया जाता है। उन्होंने कहा दूर दूर क्षेत्र से गरीब लोग अपना इलाज कराने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय आते हैं लेकिन पर्चे के दाम बढ़ाकर स्वास्थ्य विभाग ने गरीबों के साथ अन्याय किया है।

उन्होंने डीएम चंपावत व सीएमओ से ओपीडी पर्चे के बड़े हुए दामों को तुरंत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा अगर स्वास्थ्य विभाग पर्चे के दाम उप जिला चिकित्सालय के हिसाब से ले रहा है तो उसी हिसाब से मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। स्वास्थ्य विभाग सिर्फ गरीबों की जेबो में मार कर रहा है।

वहीं लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर स्वास्थ्य विभाग पर्चे के दामों को नहीं घटाता है तो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। वहीं सीएमओ चंपावत डॉक्टर के.के. अग्रवाल ने कहा लोहाघाट को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा मिल चुका है जिसके तहत उप जिला चिकित्सालय की ओपीडी के पर्चे को 28 रुपए कर दिया गया है। नई दरें एक जुलाई से लागू कर दी गई हैं।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button