उत्तराखंडदुर्घटना

चमोली: कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बढ़ा पिंडर नदी का जलस्तर, पिंडर घाटी में कई ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने से आवासीय घरों को खतरा हो गया हैं। कल दिन से लगातार बारिश के कारण नदी का पानी आवासीय घरों, बेतालेश्वर महादेव मंदिर थराली, राजकीय पिण्डर पब्लिक स्कूल थराली में घुस गया हैं और नदी किनारे रहने वाले लोगों को खतरा हो गया हैं।

पुलिस और प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई स्थानों पर ग्रामीण सड़कें बाधित हो गई है। साथ ही विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है। विद्युत विभाग के अधिकारीयों का कहना हैं हाई टेंशन लाइन के तार टूट चुके हैं जिस कारण बत्ती गुल हो चुकी है।

नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही कई छोटे गधेरो और नालों का जलस्तर भी बढ़ चुका है। कुछ नवनिर्मित सड़कों कुलसारी, आदरा, नेल, ढालू सड़क की दीवार टूटने से भी आवासीय मकानों को खतरा बना हुआ हैं। वहीं प्राणमती नदी का जलस्तर बढ़ने से थराली गांव, सूना गांव, पैनगढ़ गांव की सड़क को थराली नगर से जोड़ने वाला वैकल्पिक मोटर पुल के अस्तित्व को भी खतरा बना हुआ हैं।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button