
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने 10 पॉइंट 33 ग्राम स्मैक बरामद की है दरअसल आपको बता दे कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जिले भर मे सभी चौकी थाना प्रभरियो को नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशे की रोकथाम व तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उसी क्रम में लक्सर पुलिस की टीम में शामिल एसआई कमलकांन्त रतूड़ी, हेड कांस्टेबल प्रदीप कन्नौजिया, और कांस्टेबल महेन्द्र सिंह ने चेकिंग के दौरान लक्सर क्षेत्र से एक आरोपी को 10 पॉइंट 33 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी नाजिम पुत्र ज़ुल्फान लक्सर के नवादा जैनपुर गांव का निवासी हैं लक्सर पुलिस ने आरोपी के एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
[banner id="7349"]