
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। शादी समारोह में तमंचा हाथ में लेकर डांस करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर हवालात की सैर करायी। जानकारी के मुताबिक कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरजौली जट निवासी युवक का शादी समारोह में तमंचे के साथ डिस्को का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने सोशल मीडिया पर हवाबाजी कर दबंगई दिखाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंगलौर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक दीपक पुत्र मेवाराम को तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से तमंचा भी बरामद किया है।
[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]