कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। नशामुक्त हरिद्वार के निर्माण के लिए सार्थक प्रयास करने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मातहत को दिए गए निर्देश को धरातल पर सफल बनाने के लिए प्रयास करते हुए थाना भगवानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरेली उ0प्र0 से बडी मात्रा में लाई जा रही स्मैक के साथ 3 कथित ड्रग पैडलर्स को दबोचने में सफलता हासिल की।
पुलिस गिरफ्त में आए तीनों तस्कर इमली रोड नीलकण्ड ढाबे के पास स्थित सोलर प्लांट पर अपने 02 अन्य साथियों के साथ मौजूद थे। युवकों के कब्जे से बरामद स्मैक का वजन 205 ग्राम तथा बाजार कीमत बीस लाख रुपये के करीब है। आरोपियों के कब्जे से डिजिटल तराजू, मोबाइल फोन व नगदी भी बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0 474/2024 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम अब दबिश के दौरान मौके से फरार हुए 02 युवकों की तलाश में जुटी हुई है।

पकड़े गए तस्करों का विवरण:-
1. उमर पुत्र साजिद निवासी ग्राम सिकरौढा ,कच्ची मौहल्ला थाना भगवानपुर हरिद्वार
2. शकील अहमद पुत्र फकीर बख्स निवासी बरेली उ0प्र0
3. फरमान पुत्र वहीद निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर हरिद्वार
बरामदगी:-
1. वाहन स्कूटी टीवीएस
2. एलेक्ट्रोनिक तराजू
3. अभि0 उमर के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक
4. अभि0 शकील के कब्जे से 101 ग्राम स्मैक
5. अभि0 फरमान के कब्जे से 54 ग्राम स्मैक
6. 04 मोबाईल फोन
7. 2100/-रुपये नगद
पुलिस टीम का विवरण:-
1. क्षेत्राधिकारी रुडकी श्री नरेन्द्र पंत
2. प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी
3. उ0नि0 पुनीत दनोषी
4. हे0का0 सुन्दर सिंह
5. का0 राहुल कुमार
6. का0 राजेन्द्र वर्मा
7. का0 सचिन पाण्डेय
[banner id="7349"]



