उत्तराखंडप्रशासन

नव नियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद हरिद्वार का चार्ज सम्भाला

कलयुग दर्शन (24×7)

मो. नदीम (संपादक)

हरिद्वार। हरिद्वार के नव नियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद हरिद्वार का चार्ज सम्भाल लिया। नवनियुक्त डीएम मयूर दीक्षित ने हरिद्वार का चार्ज सम्भालने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि मानसून सिर पर है। जिसको देखते हुए जल भराव की समस्याओं से आम नागरिकों को निजात दिलाने की दिशा में गम्भीरता दिखाते हुए कार्य करेगें।

वहीं अगामी कांवड मेला आयोजित होने जा रहा है। जिसको सकुशल सम्पन्न कराना भी उनकी प्राथमिता में शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य व केन्द्र सरकार की जनहित योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर तक के लोगों मिले, उसमें किसी प्रकार व्यवधान उत्पन ना हो। योजनाओं का सरलीकरण हो, विभागीय स्तर पर योजनाओं का लाभ लाभर्थियों तक पहुंचने देरी होती हैं उनका प्रयास हैं कि योजनाओं का लाभ समय से लोगों तक पहुंचे।

साथ ही सरकारी धन का सपयोग हो, जिसका लाभ लोगों को मिले। डीएम ने कहा कि आमजन के समस्याओं का त्वरित निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाएगा, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एव दिलाई क्षम्य नहीं होगी। योजनाओं का गुणवत्ता एवं धरातल पर कार्य न होने की दशा में एवं आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित निस्तारण न करने वाले की शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, एचआरडीए उपाध्यक्ष मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, डिप्टी कलेक्टर रुड़की प्रेम लाल, उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी रुड़की लक्ष्मी राज चौहान, उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार साहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button